जीतने का पागलपन

 जीतने का पागलपन:-


जीतने का पागलपन किसमें नहीं होता हर इंसान एक दूसरे को पीछे करके आगे जाना चाहता है लेकिन इंसान क्या करें आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी भी तो निभाना ही होती है और हर एक इंसान की बस एक ही ख्वाहिश है कि अगले इंसान को किसी तरह से पीछे करके अपने को आगे जाना है और आज की जिंदगी में बस यही चल रही है।
                                          
                        इसके बावजूद भी इंसान चाहे तो आगे बढ़ सकता है जिस प्रकार चाणक्य कहते हैं कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है उसी प्रकार से इंसान चाहे तो जब से चाहे जब शुरू कर सकता है इंसान का कभी किसी भी समय कुछ बिगड़ता नहीं इंसान चाहे तो बीती हुई समय को अपने कंट्रोल में ले करके अपने आप को बेहतर साबित कर सकता है चाहे वह कितना भी लेट ना हो गया इंसान को कभी भी हार नहीं मानना चाहिए आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर एक इंसान में एक जज्बा एक जुनून सवार रहता है बस और बस एक दूसरे को पीछे छोड़ने का और खुद को आगे जाने का।

इंसान अपने जीवन में जितने के लिए पागलपन को कैसे बढ़ाएं।

आज की इस नई पीढ़ी में हर एक बच्चा हर एक जवान हर एक बूढ़ा अपनी अलग जिंदगी में बिजी हो गए हैं जिस प्रकार इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों के पास बहुत ही चलती फिरती इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं अत्याधुनिक आराम सुविधाएं जैसे जैसे हाथ में आए उसी प्रकार से मनुष्य उसी में डूब चुका है। अब इंसान चाह कर भी इस चीज से बाहर नहीं निकल पा रहा है , अब इंसान करें तो क्या करें हर एक मां बाप बड़े बूढ़े परेशान हैं इस चीज को लेकर के। 

इस पागलपन को बढ़ाने के लिए आप अपने जीवन में अलग-अलग लक्ष्य रख सकते हैं वह लक्ष्य कैसा भी हो अपने आदत को सुधारने का अपने बीते हुए खराब समय को अच्छे बनाने का और समय-समय पर अपने आप को एक सुधार की दवा दे दे कर और हमारे खराब स्थितियों को लेकर हम अपने घर के कंडीशन को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और अत्याधुनिक समय में आजकल इंटरनेट की दुनिया में काफी सारे मोटिवेशनल वीडियोस मोटिवेशनल पेजेस और ना जाने कितने प्रकार के अलग-अलग मैटेरियल्स जो कि मनुष्य आजकल पढ़ कर के अपने आप को एक बेहतर साबित करने का कोशिश कर रहा है।

हर एक इंसान बच्चे यहां तक कि सभी मनुष्य को अपने छोटी-छोटी कमियों को सुधारना चाहिए और काफी सारे महान व्यक्तियों के जीवन शैली को पढ़नी चाहिए यहां तक की सबसे अत्यधिक मोटिवेशनल बुक जोकि अब्दुल कलाम आजाद की है वह हर एक स्टूडेंट को पढ़नी चाहिए उससे यह होगा की हर एक स्टूडेंट के अंदर अपने उद्देश्य का पता चलेगा कोमा यह पता चलेगा कि हमें करना आखिर में क्या है क्या हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह रास्ता हमारे लिए सही होगा या गलत होगा इस चीज का चुनाव हमें ऐसे ही नहीं आ जाती किसी न किसी अच्छे व्यक्तियों के रास्ते को देखते हुए अच्छे बुक्स पढ़कर अच्छे काम कर कर ही यह सब समझ में आता है। अन्यथा आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हमारे आस-पड़ोस हमारे करीबी हमारे जिगरी दोस्त हमें ना जाने क्या-क्या चीज करने को सिखाते हैं और इस बात को आप लोग छोटा मत समझना क्योंकि हमारे इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी यह है कि अपने आसपास के लोगों से बचें क्योंकि यह आपको वह चीज सिखाते हैं जो कि आप नहीं भी करना चाहे तो भी वह करने पर मजबूर कर देते हैं। सबसे जरूरी है कि आप जहां भी जाएं स्टूडेंट के लिए खास तौर पर वहां दोस्ती सोच समझ कर करें क्योंकि यह कुछ पल की दोस्ती अगले कई सालों की जिंदगी को या तो बर्बाद कर सकती है या अच्छे दोस्त मिल गए तो आपकी जिंदगी को आवाज भी कर सकती हैं।

अपने जीवन में छोटी-छोटी लक्ष्य कैसे बनाएं।

01. आप चाहे तो एवरीडे का रूटिंग शुरू कर सकते हैं। उसमें आप एवरीडे का अपने हिसाब लिख सकते हैं कि आप एवरीडे क्या अच्छा कर रहे हैं और क्या गलत आपसे हो रहा है उसे आप एनालाइज करके सुधार सकते हैं। जैसे आप अपने फोन को भी यूज कर सकते हैं जिसमें कि हर एक फोन में कैलेंडर तो होता ही है उसमें आप एवरीडे यह पक आउट कर सकते हैं। कि आज का यह जो दिन है वह हमारे लिए कैसा रहा यह आप 21 दिनों तक करसक करके देख सकते हैं।


02. आप प्रतिदिन व्यायाम कर सकते हैं इससे आपको फायदा यह मिलेगी कि आप किसी भी चीज को काफी सोच समझकर कर सकते हैं और इससे शरीर को ही नहीं बल्कि हमारे दिमागी हालत हमारे मस्तिष्क को भी एक अलग दिव्य शक्ति प्रदान होती है और यह बयान ना कि 1 दिन से होती है इसे आप को कम से कम 21 दिन जरूर ट्राई करना चाहिए।


03. आपको प्रत्येक दिन किसी अच्छी बुक्स पढ़ना चाहिए। यह पढ़ने से आपको नॉलेज आपके चरित्र आपके क्रियाकलाप आपके सोचने के तरीके बुक्स पढ़कर जो दूसरे के जीवनी से जो मिली सीख उस चीज से आप आगे बढ़ सकते हैं यह चीज भी आप 21 दिन ट्राई जरूर करें।


04. आप कभी भी खाली मत बैठो अगर आपको कुछ काम ना हो तो आप किसी भी बुक्स को पढ़ सकते हो अगर बुक्स पढ़ने का मन नहीं कर रहा है तो आप कोई घर का ही काम कर लो या फिर आप खाना बना कर के भी या फिर किसी से बात करके या अगर आपके फ्रेंड सर्किल में कोई है तो आउटडोर गेम खेलकर भी अपनी दिन को गुजार सकते हैं इससे यह होगा कि आप फोन से बचेंगे जो आपके बुरे लत लग चुके हैं फोन चलाने का उससे आप भेज सकते हैं। इस चीज को भी आप एक 30 दिन का जरूर करें।

यहां जितने भी टिप्स दिए गए हैं उसको जरूर से फॉलो करें और अपने दोस्तों तक भी शेयर करें अपने रिश्तेदार अपने भाई आस-पड़ोस इस चीज को शेयर करने से आपको यह फायदा है कि आप अपनी जिंदगी तो सुधार सकते हैं इसके साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी सुधार सकते हैं अपने फैमिली रिश्तेदार सब के पास इस चीज को शेयर कर दें और हम मिलते हैं एक नए पोस्ट में नए जोश के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत।

अगर यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगे तो आप हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिएगा और साथ में एक प्यारा सा कमेंट करिएगा कि आपको यह कैसा लगा। धन्यवाद।

GuideByMotivation

My name is PRIYANSHU SINHA.My profession is study.I read in class 11th.I belong to KARKAYAN,(PATNA)

Next post ke liye comment box mai jarur bataiye.And hame SUBSCRIBE jarur kar le taaki jab mai next post dalu to sabse pahle aapko mile.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post